वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली ने स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
बरेली । वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली ने साईं धाम मानव समाज कल्याण शिशु मंदिर स्कूल में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।विद्यालय में लगभग 105 बच्चे थे।सदस्यों ने अपने कर कमलों से स्टेशनरी वितरण करने हेतु इस पुण्य कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक आदि प्रस्तुत किये।
स्टेशनरी डॉ तिलक राज कक्कड़ द्वारा स्पोंसर किया गया। कार्यक्रम में संयोजक एस के कपूर महामंत्री , के के महेश्वरी अध्यक्ष,दिनेश अग्रवाल ,डॉ तिलक राज कक्कड़ संरक्षक ,सुनील रस्तोगी,बिपिन मेहरा शामिल थे।
इस कार्यक्रम में मनोसमर्पण संस्था के संस्थापक डॉ शैलेश शर्मा को उनके विशिष्ट उपयोगी कार्यों के लिए संरक्षिका राजेश्वरी अत्री जी द्वारा शैलेश शर्मा जी के प्रतिनिधि श्री मुकुल कुमार को 5100 रुपए सहयोग राशि प्रदान की गई।
श्री के के महेश्वरी अध्यक्ष ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली 4 टीमों को 1000 रुपए नकद ईनाम में प्रदान किए।
इस अवसर पर के के महेश्वरी अध्यक्ष,एस के कपूर महामंत्री,राजेश्वरी अत्री जी,डॉ अनुराधा कक्कड़ जी,डॉ मनमोहन कक्कड़ जी,दिनेश अग्रवाल,विपिन मेहरा, दीपक श्रीवास्तव,सुनील रस्तोगी,अंजू रस्तोगी जी,ए के सिन्हा उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा जी,वाइस प्रिंसिपल शालिनी जी ने सभी सदस्यगण को तथा संस्था का हृदय तल से आभार प्रकट किया।