अंतस् सेवा फाउंडेशन द्वारा दिवाली मिलन समारोह आयोजित
गाजियाबाद । मानव सेवा के प्रति समर्पित गैर सरकारी संगठन अंतस् सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय, गाजियाबाद में दिवाली मिलन समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन संस्था की निदेशक स्मिता श्रीवास्तव की मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भावना शुक्ल की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कलात्मक रंगोली और कलात्मक दिए बनाए।निर्णायक निर्णय के अनुसार संस्था ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी वितरित किए. संस्था ने इस अवसर पर जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया विद्यार्थियों को उन भी सांत्वना पुरस्कार वितरित किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावत जी और अन्य शिक्षिकाओं के पूर्ण सहयोग के साथ विद्यालय के छात्राओं ने दीवाली मिलन उत्सव में हिस्सा लिया।
अंतस् सेवा फाउंडेशन से प्रशिक्षण कर रहे सहयोगी कार्यकर्ता शोभित वर्मा, रोशनी और सोनी का भी विशेष सहयोग रहा।
संस्था की निदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने प्रधानाचार्य के साथ सभी शिक्षकों विद्यार्थियों और सहयोगियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।
.jpg)
