इटारसी में बनेगा “होटल एंड फूड सर्विस एसोसिएशन ऑफ इटारसी”
व्यवसायियों को मिलेगा साझा मंच, दीपावली के बाद होगा गठन एवं दीपावली मिलन समारोह
इटारसी। शहर के होटल, रेस्टोरेंट और फूड सर्विस व्यवसायियों को एक मंच पर लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए “होटल एंड फूड सर्विस एसोसिएशन ऑफ इटारसी” के गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस संगठन का उद्देश्य शहर के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप और फूड सर्विस से जुड़े सभी व्यवसायियों को संगठित कर उनके हितों की रक्षा करना, प्रशासनिक समन्वय स्थापित करना और सेवा भाव के साथ व्यवसायिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना रहेगा।
संघ के गठन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन दीपावली के बाद किया जाएगा, जिसमें शहर के सभी होटल एवं फूड सर्विस संचालकों को आमंत्रित किया जाएगा।
संघ के संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि “इटारसी में आतिथ्य एवं खाद्य व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सभी व्यवसायियों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि समस्याओं का समाधान सामूहिक रूप से किया जा सके।”
उन्होंने बताया कि संघ में सभी दुकानदारों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) दिपावली उपरांत प्रारम्भ किया जाएगा और उनकी समस्याओं को वरिष्ठ एवं अनुभवी व्यवसायियों के नेतृत्व में रखा जाएगा।
संघ का गठन वरिष्ठ व्यवसायियों के मार्गदर्शन और सहयोग से किया जाएगा, जिससे संगठन मजबूत, पारदर्शी और प्रभावी बने।