सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वें जन्मदिन पर "रन फॉर यूनिटी" दौड़ संपन्न, मंत्री डॉ. विजय शाह ने दिखाई हरी झंडी
खंडवा। सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल का 150वां जन्मोत्सव शुक्रवार को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ का आयोजन किया गया। "रन फॉर यूनिटी" को प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने नगर निगम चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। "रन फॉर यूनिटी" दौड़ नगर निगम चौराहे से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बाम्बे बाजार, केवलराम चौराहा, बस स्टैण्ड, कहारवाड़ी, जलेबी चौक, होते हुए नगर निगम चौराहे पर सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्रा, खिलाड़ी, शासकीय व अशासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी व अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। मंत्री डॉ. विजय शाह ने उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्री हरीश कोटवाले, निर्मल मंगवानी एवं श्री धर्मेंद्र बजाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।
.jpg)
