ad

नारी जागृति मंच द्वारा दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में वर्ष 2025 में 21 गांवो में अब तक वस्त्र वितरण अभियान


 

नारी जागृति मंच द्वारा दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में वर्ष 2025 में 21 गांवो  में अब तक वस्त्र वितरण अभियान

इटारसी (जि. नर्मदापुरम) । नारी जागृति मंच, इटारसी द्वारा जिला बैतूल के चिचोली विकासखंड अंतर्गत टांडाजोड़ क्षेत्र के दुर्गम आदिवासी अंचलों में व्यापक वस्त्र वितरण अभियान चलाया गया।

इस सेवा अभियान के अंतर्गत टांडाजोड़, मुंडाभूरु, ढेगा, रबांग, मालीखेड़ा, बाला डोंगरी, बरखेड़ा, बोड, रैनीपाटी, मरकाढाना, डगडगा, सालीवाड़ा, राजेगांव, भंडारपानी, मानक, मांडूखेड़ा सहित कुल 17 गांवों के जरूरतमंद आदिवासी एवं श्रमिक परिवारों को सहायता प्रदान की गई।

मंच की संयोजिका विद्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में चार गांव में वस्त्र वितरण कार्यक्रम हुआ था अब तक कुल 21 गांव में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है। अभियान के दौरान केवल वस्त्र ही नहीं, बल्कि गर्म कपड़े, कंबल, छाते, जूते-चप्पल, बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि  नारी जागृति मंच द्वारा इस वर्ष 2025 मेंअब तक 21 गांव में वस्त्र एवं अन्य सामग्री वितरित की जा चुकी है।

इस पुनीत कार्य में सुनयना तिवारी, सुमन शर्मा, रोशन गायकवाड एवं शुभम सिंह संदीप नामदेव कपिल भाई ,राजेंद्र भाई का उल्लेखनीय सहयोग रहा। इन सभी सहयोगियों ने दुर्गम जंगलों, पथरीले रास्तों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सेवा कार्य में सहभागिता निभाकर मानवता की सच्ची मिसाल प्रस्तुत की।

घने जंगलों, ऊँचे-नीचे पथरीले मार्गों और सीमित संसाधनों के बावजूद नारी जागृति मंच का निरंतर सेवा संकल्प यह दर्शाता है कि जब उद्देश्य सेवा का हो, तो कोई भी राह कठिन नहीं होती। यह अभियान सामाजिक संवेदना, सहभागिता और समर्पण का प्रेरणादायक उदाहरण है।

✨नारी जागृति मंच, इटारसी (जिला नर्मदापुरम) जब कठिन जंगल, पथरीले और खतरनाक रास्तों को पार कर

जिला बैतूल के गांवों मैं पहुंचा 

तो गरीबी, बीमारी और संघर्षों से जूझ रहे लोगों ने हम सभी का पारंपरिक लोक नृत्य के माध्यम से दिल से स्वागत किया।

संसाधनों की कमी के बावजूद यह स्वागत याद दिलाता है कि “अतिथि देवो भव” की परंपरा आज भी जीवित है। यही भारत है… और यहा भी भारत बसता है।


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post