इटारसी के मीठा कुआँ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी में वार्षिक महोत्सव उमंग 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न
इटारसी । इटारसी के मीठा कुआँ क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी में वर्ष 2025 का वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास, गरिमा एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शरद जी वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मृदुला रावत जी, डॉ. विकास जैतपुरिया जी, कमल किशोर पाटीदार जी एवं डॉ. रिचा पहाड़िया जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पंकजमणि पहाड़िया जी ने की।
विद्यालय के व्यवस्थापक श्री विक्रम जी सोनी ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, संस्कारयुक्त शिक्षा प्रणाली तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। उनके प्रेरणादायी विचारों को उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ सुना।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री महिमा समर एवं सुश्री रिचा मालवीय दीदी द्वारा किया गया। अतिथि परिचय श्री रितेश जी पटेल ने प्रस्तुत किया। अतिथियों के स्वागत में श्री द्विवेदी आचार्य जी, श्री अंशुल आचार्य जी, श्रीमती कहार दीदी एवं किशोर भारती अध्यक्ष भैया सूर्यांश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों—नृत्य, नाटक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों—ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सफलता में अन्य सभी दीदी एवं आचार्यजनों का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका।
समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय जी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, दीदी-आचार्यजनों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)
