टी.आर.एम स्कूल, पुरानी इटारसी का 29 वाँ वार्षिकोत्सव सम्पन्न
इटारसी । टी.आर.एम स्कूल, पुरानी इटारसी का 29 वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार को ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड की प्रस्तुति के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वार्ड क्र 01 से पार्षद दिलीप गोस्वामी , भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष राहुल चौरे , नगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव , सामाजिक कार्यकता मनीष ठाकुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101 वीं जन्म जयंती की प्रस्तुति से लेकर डिजिटल इंडिया, अहमदाबाद विमान दुर्घटना जैसे विशेष थीम आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए, इसी के साथ सत्र 2026 हेतु स्कूल की मंत्रिपरिषद का गणन भी किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बैंड डिस्पले, तबला एवं कांगो वादन और ताइक्वांडू की प्रस्तुति रही।
सभी सम्मानीय अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह भी किया गया।
.jpg)
