ad

कॉलेज चलो अभियान’ के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी ने छात्राओं को दी प्रवेश व योजनाओं की जानकारी


 

कॉलेज चलो अभियान’ के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी ने छात्राओं को दी प्रवेश व योजनाओं की जानकारी

इटारसी । उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी द्वारा सघन कॉलेज चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा के मार्गदर्शन एवं अभियान प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई के नेतृत्व में प्राध्यापकों की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क दल ने शासकीय संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा तथा शासकीय संदीपनी कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेड़ा , शासकीय शहीद इंदर गिरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनखेड़ा में पहुँचकर छात्राओं से संवाद किया।

इस अवसर पर छात्राओं को डॉ. संजय आर्य ने महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया, श्रीमती पूनम साहू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान, शासन द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं, तथा श्रीमती रश्मि चोरे एवं अदिति पटेल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं एवं अमन वर्मा ने उपलब्ध पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र छात्रा को उच्च शिक्षा से जोड़ना महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि कोई भी छात्रा जानकारी के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। वहीं अभियान प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छात्राओं को विषय चयन के व्यापक अवसर प्राप्त हुए हैं। कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से छात्राओं को भविष्य के प्रति सजग एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों ने उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने  हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्रयासों की सराहना की।

प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post