मंच 26 वां स्थापना दिवस मनाएगा, बैठक में निर्णय हुआ
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक का आयोजन गोठी धर्मशाला के कक्ष में हुआ।
बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सीरीया ने की।
जन गण मन राष्ट्रगान से बैठक आरंभ हुई।
बैठक के आरंभ में मंच सदस्यों डॉ के एस उप्पल,मोहन भाई पटेल, डॉ विनोद सीरीया का जन्म दिवस मना कर , उपहार सामग्री भेंट कर बधाई दी गई।
मंच सदस्यों ने मंच अध्यक्ष डॉ विनोद सीरीया की आयु के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। बैठक में डॉ उप्पल और डॉ सीरीया ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाए ।
इस अवसर पर मंच अध्यक्ष डॉ सीरीया ने सूचना दी की आगामी 1 जनवरी को मंच का 26 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक से मनाया जाएगा।
बैठक में डॉ ज्ञानेंद्र पांडे डॉ ए के शुक्ला, राजकुमार दुबे, सुरेश रघुवंशी, शिवनारायण बुधोलिया,अरुण मेहतो, हेमंत भट्ट, सुश्री सीपी ठाकुर, जयप्रकाश अग्रवाल, गोविंद दीक्षित,टी आर चौलकर, सूरत सिंग सोलंकी सुशील शर्मा की उपस्थिति रही।
.jpg)
