नशे से दूर रहकर ही होगा सशक्त और सुरक्षित समाज का निर्माण : बच्चों के साथ बड़ों की यह प्रतिज्ञा नए भारत की आधारशिला रखेगी
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्यभारत प्रांत के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्त युवा जागरूकता कार्यक्रम विकसित भारत की आधारशिला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी,कस्तूरबा विद्या मंदिर स्कूल जमानी,जीनियस प्लानेट स्कूल सोनासांवरी एवं नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल नर्मदापुरम में युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
विहिप जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कहा कि हमें भारत को मजबूत बनाने के लिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना है। यह नशा हमारे युवाओं को कमजोर कर रहा है जिससे हमारे भारत के भविष्य की नींव कमजोर हो रही है।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य भूतपूर्व सैनिक नगर पालिका उपाध्यक्ष इटारसी निर्मल सिंह जी राजपूत ने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि हमें अपने आसपास के मित्रों और परिजनों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह देना है।
उक्त अवसर पर सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों ने संयुक्त रूप से शपथ ली। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा यह नशा मुक्त युवा कार्यक्रम पूरे भारत देश में चलाया जा रहा है और आगामी एक सप्ताह तक चलेगा।
इस युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे,नितिन श्रीवास्तव,इमरान खान,धीरेंद्र बुंदेला,श्वेता शुक्ला,अश्वनी मालवीय,सपना गिरधारी,जाफर सिद्दीकी एवं मातृशक्ति गीता चौधरी आदि मौजूद रहे।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम
.jpg)
