वृद्धाश्रम में ऊनी मौजे एवं टोपे वितरित किए
इटारसी। शनिवार को बांद्राभान स्थित श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदुलाल साहू स्मृति आसरा बृद्धाश्रम में गर्म ऊनी मौजे एवं टोपे का वितरण किया गया। दो दर्जन बृद्धजनों को गर्म कपड़ा सामग्री का वितरण किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी एवं व्यवसायी रोहित बावेजा द्वारा प्रतिवर्ष बृद्धजनो के लिए गर्म ऊनी मौजे एवं टोपे आदि सामग्री दान स्वरूप प्रदान किये जाते हैं। इनका वितरण वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रमोद पगारे द्वारा युवा पत्रकार भूपेंद्र विश्वकर्मा के साथ आसरा बृद्धाश्रम पहुचकर किया जाता है। इस अवसर पर आश्रम की संचालिका श्रीमती निर्मला माथनकर सहित स्टाफ एवं बृद्धजन उपस्थित रहे।
Tags:
समाचार
.jpg)
