विहिप मातृशक्ति ने किया व्यास पीठ का पूजन और कथावाचक का सम्मान
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के द्वारा गीता मैरिज पैलेस भवन नर्मदापुर पहुंचकर महर्षि याज्ञवल्क्य सनातन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ में विराजमान कथावाचक आचार्य पंडित अविनाश मिश्रा महाराज जी का स्वागत सम्मान कर भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया और वृंदावन से पधारे विद्वान पुरोहितों के द्वारा सर्व पितृ मोक्षार्थ सामूहिक मूलपाठ भी किया गया।
उक्त दिव्य आयोजन के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति नर्मदापुरम जिला संयोजिका श्रीमती तरुणा सोनी, इटारसी नगर सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,सेवा प्रमुख चंद्रकला नागवंशी एवं कार्यकारणी सदस्य उषा मालवीय व्यासपीठ का पूजन करने पहुंची।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम
Tags:
समाचार
.jpg)
