राम मंदिर का जीर्णोद्धार भव्य रूप से सजेगा दरबार धर्म प्रेमी जनता से सहयोग की अपील
सिवनी मालवा । राम मंदिर का निर्माण जन सहयोग से चल रहा है यह मंदिर बहुत प्राचीन है बताया जा रहा है कि राम मंदिर में हनुमान जी की और राम दरबार की प्रतिमा स्थापित है धीरे-धीरे इस मंदिर की दीवारें गिरती जा रही थी जिससे यह मंदिर अपनी सुंदरता को खो चुका था यह मंदिर श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है यहां प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं श्रद्धा के केंद्र होने के कारण इसकी हालत को देखते हुए नगर के श्रद्धालु ने फिर से निर्माण का बीड़ा उठाया मंदिर को भव्य रूप बनाने की योजना बनाकर योजना सफल रूप प्रदान किया मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है मंदिर में राम दरबार की भव्य मूर्ति विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा पाठ कर स्थापित की जाएगी डॉक्टर नीतेश जैन ने बताया की मंदिर का निर्माण कार्य जन सहयोग से किया जा रहा है यह मंदिर शहर के बीचो-बीच होने के कारण यहां बाजार क्षेत्र सहित नगर के हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर प्रसाद चढ़ते हैं मंदिर निर्माण में सहयोगी श्रद्धालु नितेश जैन नरेंद्र मोड दिनेश शर्मा राजू मोदी ने बताया मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा रामनवमी तक की जाने की कोशिश चल रही है उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता एवं समाजसेवियो से निवेदन किया है कि इस कार्य में अधिक से अधिक सहयोग देकर धर्म का लाभ लेवे यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है पीपल का वृक्ष है राम दरबार सजा रहता था जिससे यहां आने जाने वाले श्रद्धालु मोहित हो जाते है मंगलवार शनिवार को यहां पर भक्तों द्वारा रामायण पाठ किया जाता है जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेते हैं धीरे-धीरे मंदिर जर्जर होने के कारण इसका निर्माण जनसहयोग द्वारा किया जा रहा है।
.jpg)
