लक्ष्य निर्धारण कर तनावमुक्त हो पढ़ाई करें जरुर सफलता मिलेगी- जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी
खंडवा। जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य तय करें और लक्ष्य भी बडा तय हो। प्रतिदिन घर पर सभी विषय को पढ़ें। हर विषय की कठिनाइयां दूर करने के लिये आपकी अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएगी। लक्ष्य निर्धारण कर तनावमुक्त हो पढ़ाई करें जरुर सफलता मिलेगी। उक्त विचार शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल ओमकारेश्वर में आनंद सभा मोटीवेशन कक्षा दसवीं में कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने छात्र छात्राओं को समझाते हुए विचार व्यक्त किए। आनंद विभाग के जिला समन्वयक केबी मंसारे ने आनंद सभा सत्र में पांच मिनट मौन ध्यान की गतिविधि कराई। तीस सेकंड की ताली की रोचक गतिविधि से छात्र छात्राओं को बहुत आनंद आया। बच्चों ने बताया कि हमें बहुत जल्दी क्रोध आता है। परीक्षा का तनाव रहता है। उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया गया। मंसारे ने कहा कि जीवन में असफलता को भी स्वीकार करें, घबराएं नहीं। समस्या का समाधान जरुर मिलेगा। सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े। मनोरंजक गतिविधियों से छात्र छात्राओं ने खुब आनंद लिया। इस दौरान शिक्षक साथी लोकेन्द्र यादव, लोकेश चक्रवेदी, सचिन यादव, गरिमा रेवापाटी, संजय मालवीय का सहयोग रहा।
.jpg)
