माँ श्यामा क्रिकेट क्लब बाराडोली बालसमुंद ने जीता रायगढ़ क्षेत्र में दो क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
सरायपाली। माँ श्यामा क्रिकेट क्लब बाराडोली के नाम से मशहूर ग्राम पंचायत बारडोली बालसमुंद की क्रिकेट टीम लगातार टेनिस क्रिकेट के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाये हुए है, इस क्रम में गत वर्ष उन्होंने जिस तरह से लगातार 20 फाइनल जीते थे इस वर्ष इसकी शुरुआत करते हुए सीजन में दो लगातार फाइनल एवं एक टूर्नामेंट में उपविजेता बन चुकी है।रायगढ़ क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बाराडोली की टीम ने जहां मुड़पार की टीम को फाइनल में हराकर विजेता बनी फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच ऋषि प्रधान रहे,उन्होंने लगातार उम्दा प्रदर्शन करते हुए 14 गेंद में 47 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल विजेता बनाया। वहीँ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुनील कंवर बाराडोली के नाम रहा तथा प्रथम पुरस्कार विजेता टीम बाराडोली रही,वहीं दूसरी ओर रायगढ़ क्षेत्र के ही ग्राम परसकोल में बाराडोली की टीम ने फाइनल में आमाकोनी के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज कर फाइनल विजेता रहे, जिसमें मैन ऑफ द मैच बाराडोली से सेत कुमार सारथी रहे एवं इस तरह से लगातार इस वर्ष भी टीम ने अपनी जीत की शुरुआत कर दी है।इस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में तेजकुमार साहू,सुनील कंवर,सेत कुमार सारथी,दीपक गोलू मिश्रा,ऋषि प्रधान,संजय मिश्रा,राहुल साहू,शुभम सेठ,संदीप कंवर,भूपेश चौहान,हेमंत यादव,विकास बारीक़,सुनील सारथी,कौशल चौहान,नरेन्द्र यादव,हरीश भोई,टिकेश्वर डडसेना और लक्ष्मण सिदार शामिल हैं।गाँव बाराडोली में हर्ष का माहौल है और समस्त ग्रामीणों ने टीम बाराडोली को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।उक्ताशय की जानकारी सुन्दर लाल डडसेना मधुर ने दी।
.jpg)
