सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की बैठक धुरपन ग्राम में सम्पन्न
इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की मासिक बैठक विजय लक्ष्मी मिश्रा के ग्राम धूरपन में स्थित आवास पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता सभा की वरिष्ठ सदस्या शारदा मिश्रा ने की ।
बैठक सर्व सहमति से निर्णय पारित हुए् महिला सभा के आगामी जनवरी माह की 11 तारीख को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव एवं मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह की रूप रेखा पर चर्चा कर भव्य स्वरूप देने पर सहमति बनी।
समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले आकर्षक एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा कर उनका चयन किया गया।
शीतकाल में स्वस्थ कैसे रहें पर सदस्याओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक के अंत में समाज की व्योवृध्द शारदा बाई शर्मा आयु 102 बर्ष के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का संचालन संगीता शर्मा ने एवं आभार नेहा बुधने व्यक्त किया।
बैठक में उपाध्यक्ष रश्मि मिश्रा कोषाध्यक आशा मिश्रा अस्मिता मिश्रा सरिता शर्मा विनीता शर्मा शानू शर्मा। अर्चना शर्मा साधना दुबे शोभना शर्मा विनीता शर्मा किरण ढ़िमोले संगीता दुबे ब्रजलता रावत मीनू पाराशर बबली मिश्रा मधु मिश्रा शारदा शर्मा पूर्वा मिश्रा आदि की सहभागिता रही।
.jpg)
