ad

पेनाल्टी शूट-आउट में प्रयागराज ने इंडियन आर्मी जालंधर को दी शिकस्त, अमर ज्योति इटारसी रही तीसरे स्थान पर


मैदान पर खेल और शूट-आउट का रोमांच: एनसीआर प्रयागराज बना चैंपियन

पेनाल्टी शूट-आउट में प्रयागराज ने इंडियन आर्मी जालंधर को दी शिकस्त, अमर ज्योति इटारसी रही तीसरे स्थान पर

इटारसी। खेल भावना, बेजोड़ तकनीक और सांस रोक देने वाले रोमांच के बीच अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं मेजबान इटारसी की टीम ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। समापन अवसर पर डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और पंकज चौरे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 प्रयागराज और जालंधर के बीच कांटे की टक्कर

खिताब के लिए मैदान पर उतरी इंडियन आर्मी जालंधर और एन सी आर प्रयागराज की टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। 10वें मिनट में जालंधर ने गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई, जिसे प्रयागराज के जस्सी ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बराबरी पर ला दिया। दूसरे क्वार्टर में जालंधर के श्रीकांत ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाकर स्कोर 2-1 किया, लेकिन 21वें मिनट में प्रयागराज के अजय ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर मुकाबला फिर 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

 निर्णायक क्षण

 निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 रहने के बाद मुकाबला शूट-आउट में गया, जहां प्रयागराज ने 3-2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।

तीसरा स्थान, अमर ज्योति की शानदार वापसी

तीसरे और चौथे स्थान के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर और अमर ज्योति क्लब इटारसी के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। मैच के 54वें मिनट में बिलासपुर ने 1-0 की बढ़त बना ली थी और हार का साया इटारसी पर मंडरा रहा था। लेकिन 59वें मिनट में इटारसी ने जबरदस्त वापसी करते हुए बराबरी का गोल दागा। अंततः पेनाल्टी शूट-आउट में अमर ज्योति क्लब इटारसी ने 3-2 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान सुरक्षित किया।

गरिमामय समापन और आभार

समापन समारोह में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्वागत समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने प्रतियोगिता की सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया। उन्होंने सफाई कर्मियों, ग्राउंड स्टाफ, मीडिया, तकनीकी समिति और प्रचार-प्रसार समिति के सहयोग के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। इस दौरान राहुल चौरे, निपुण गोठी, शिरीष कोठारी और जयकिशोर चौधरी सहित खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

 दर्शकों का जबरदस्त उत्साह

पूरी प्रतियोगिता के दौरान मैदान खचाखच भरा रहा। स्थानीय टीम अमर ज्योति इटारसी के शूट-आउट जीतने पर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post