सोमवार से नानी बाई रो मायरो की कथा प्रारंभ होगी : अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास वत्स राधा कृष्ण महाराज कथा सुनाएंगे : माल पानी परिसर में होगा भव्य आयोजन
इटारसी। धार्मिक नगरी इटारसी में जोधपुर के अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम् पूज्य राधा कृष्ण महाराज तीन दिनों तक नानी बाई रो मायरो कथा पर प्रवचन देंगे। इटारसी नगर के प्रतिष्ठा प्राप्त मालपानी परिवार के द्वारा पहली बार जोधपुर के अंतर्राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता परम पूज्य राधा कृष्ण महाराज के श्री मुख से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा आयोजित की गई है। 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक माल पानी परिसर में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायन्काल 5:00 तक भव्य और ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है। नगर की धरती को पवित्र करने के लिए परम पूज्य राधा कृष्ण जी महाराज इटारसी पधार रहे हैं। उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था इस तरह की गई है की महिला और पुरुषों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। बैठक व्यवस्था मैं परिवार द्वारा एक ही अनुरोध किया गया है पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कथा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व स्थान ग्रहण करें।
.jpg)
