जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न
इटारसी। जिला नर्मदापुरम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विकासखंड बनखेड़ी के संत रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के प्रागढ़ में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे आयु वर्ग 14 और 16 के बालक बालिकाओं ने भाग लिया| जिला एसोसिएशन की सचिव सुमन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल चैंपियनशिप हेतु 13 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा जो अपने जिला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे|
इस प्रतियोगिता का आयोजन संत रावतपुरा स्कूल के मैनेजमेंट के सहयोग से किया गया जिसमें श्री विवेक पलिया, राजकुमार पाली, पवन गंगोलिया हेमंत कुमार, आकाश अमोले, आकाश मेहरा, आशुतोष कुशवाहा, अभिषेक कहार, नीरज बाथरे, दीपेश मीणा, हर्ष रघुवंशी, सचिन अहिरवार सराठे, अजय प्रजापति, कलिराम अहिरवार, सपना रघुवंशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से देवेंद्र उरहा, शाला प्राचार्य सुमित मिश्रा जी का योगदान रहा| प्रतियोगिता एथलेटिक्स कोच ऋषि स्वामी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आयोजित की गई| प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया|
.jpg)
