जैन संस्थाओं ने वितरित किये कम्बल,वंचितों व बालकों के चेहरों पर आयी मुस्कान
फ़रीदाबाद। ठिठुरती सर्दी से निर्बल, निर्धन जनों को राहत देने के लिए जैन इंजिनीयर्स सोसाइटी, आराध्य धाम परिवार, सखी संस्थान, अमृता पाठशाला परिवार ने मिलकर वंचितों व बच्चों को कम्बल प्रदान किये.
अमृता पाठशाला फ़रीदाबाद, आराध्य धाम जैन मंदिर व धौज में अमृता फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रमों में कम्बल वितरण कार्यक्रम समाज के विशिष्ट जनों द्वारा किया गया.
आराध्य धाम मंदिर में पूज्य आचार्य श्री अरुण सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर श्री राकेश सल्होत्रा,, श्री मती मंजू सल्होत्रा व अन्य अथितियों ने गुरुवर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. आस पास कार्यरत 50 से अधिक निर्बल परिवारों को ठिठुरती सर्दी से राहत दिलाने के लिए सभी संस्था के सदस्यों व उनके परिवारों ने कम्बल प्रदान किये.
अमृता हॉस्पिटल परिसर में मजदूरों के बच्चों की अमृता पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी एकमृता नंद जी, कर्नल गोपाल कृष्णन व इंजी. अरुण जैन के द्वारा सभी बच्चों को सुन्दर कम्बल दिए गये. छोटे छोटे बच्चों ने अपने नन्हे हाथों में भारी कंबलो का बोझ आनंद से उठाया.
धौज में कार्यरत मजदूरों को श्री सुभाष चौहान ने कम्बल प्रदान किये.
फ़रीदाबाद में ही गरीब बस्तियों में उनके घरों में संस्था के सदस्यों ने जाकर उन्हें कम्बल दे सुखद आश्चर्य दिया.
विभिन्न स्थानों पर कम्बल देने से बहुत सारे निर्धन व जरुरत मंद परिवारों को सर्दी से राहत दिलाने का प्रेरक प्रयास किया गया.
कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में श्री सत्यानंद जी मिश्रा, श्री प्रमोद कुमार,कर्नल गोपाल कृष्णन, डॉ सुभाष जैन, श्री सुरेंद्र जैन, श्री अभिनव जैन, श्री मनोज जैन, श्री महेश जैन, श्री डी. के. जैन, श्री अंकित जैन, श्री गोपाल कृष्णन,, श्रीमती प्रिया, श्रीमती किंशु आदि सम्मलित हैं.
श्री अरुण जैन ने सेवा कार्य में सहभागिता हेतु सबका आभार व्यक्त किया.
.jpg)
