ad

श्री ज्ञानरत्न अकादमी में तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का भव्य शुभारंभ


 श्री ज्ञानरत्न अकादमी में तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का भव्य शुभारंभ

सिवनी मालवा। श्री ज्ञानरत्न अकादमी में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। खेल दिवस का शुभारंभ आज 27 दिसंबर को मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर के आगमन के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से की गई, जिसे मुख्य अतिथि के साथ शाला प्रबंधक राजेंद्र जैन एवं प्रतिभा जैन ने संपन्न किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

तत्पश्चात मशाल प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ खेल उत्सव का औपचारिक उद्घाटन हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित परेड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद बच्चों की मनमोहक गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिनमें शतरंज (चेस), वॉलीबॉल, खो-खो सहित अन्य खेल शामिल रहे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने अपने संबोधन में बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव तथा सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सजग रहने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

शाला प्रबंधक राजेंद्र जैन एवं प्रतिभा जैन ने खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या रीना लुईस ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post