ad

मिशन शक्ति अभियान: इटारसी में कठपुतली शो व नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह व महिला सुरक्षा पर जागरूकता, समापन मुस्कान संस्था में


 

मिशन शक्ति अभियान: इटारसी में कठपुतली शो व नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह व महिला सुरक्षा पर जागरूकता, समापन मुस्कान संस्था में

इटारसी। सुश्री सोनिया मीणा, कलेक्टर नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में संचालनालय महिला एवं बाल विकास द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित योजनाओं—बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, वन स्टॉप सेंटर एवं बाल विवाह मुक्त भारत हेतु चलाए जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिले की सभी परियोजनाओं में परियोजना, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर निरंतर जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग, इटारसी द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर कठपुतली शो एवं नुक्कड़ नाटक का अत्यंत आकर्षक आयोजन किया गया। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया कि बाल विवाह एक कानूनी व दंडनीय अपराध है, तथा किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या संकट की स्थिति में महिलाएं महिला हेल्पलाइन 181 एवं वन स्टॉप सेंटर जैसी शासकीय सेवाओं का लाभ ले सकती हैं। साथ ही शौर्य दल सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन सन एकेडमी स्कूल, पुरानी इटारसी, रामगढ़ माध्यमिक शाला, पुरानी इटारसी, पी.एम. श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजगंज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मालवीयगंज तथा प्राथमिक शाला गरीबी लाइन, मुस्कान संस्था, न्यास कॉलोनी इटारसी में किया गया। नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों में जागरूकता का प्रभावी संचार हुआ। सभी स्थलों पर स्कूल प्राचार्य, विद्यार्थी एवं नागरिकों की सहभागिता सराहनीय रही।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना वस्ताबार, श्रीमती रेखा चौरे, श्रीमती मीना गाठले एवं पोषण अभियान समन्वयक सुश्री हिना खान की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं की उपयोगिता, पात्रता एवं लाभों की जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों एवं जनसमूह को प्रदान की।

समापन मुस्कान संस्था, इटारसी में

अभियान का समापन कार्यक्रम मुस्कान संस्था, इटारसी में आयोजित किया गया, जहाँ अमृता मनीष ठाकुर, पार्षद द्वारा सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। समापन अवसर पर बाल विवाह उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण और शासकीय सहायता सेवाओं के प्रति समाज को जागरूक बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post