उड़ीसा की साहित्यकारा मंजुला को दिया 'कुमुद' साहित्य सम्मान
बरेली।कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन अतुल सक्सेना के संयोजन में स्थानीय पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सोम आयुर्वेद पंचकर्मा हॉस्पिटल में किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजुला अस्थाना मोहंती रहीं तो वहीं विशिष्ट अतिथिगण वरिष्ठ कवयित्री ज्ञान देवी सत्यम्, शिवरक्षा पांडेय एवं मीनाक्षी अस्थाना रहीं।
माॅं शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए उड़ीसा के भुवनेश्वर जनपद से पधारीं साहित्यकारा मंजुला अस्थाना 'मोहंती' को ज्ञान स्वरूप 'कुमुद' साहित्य सम्मान प्रदान किया गया सम्मान स्वरूप शाॅल एवं स्मृति चिन्ह सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट द्वारा प्रदान किया गया।
सरस काव्य गोष्ठी में कवियों ने मानवीय संवेदनाओं के कोमलकांत कलेवर को अपनी रचनाओं से जोड़कर उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियाॅं दीं और देर शाम तक समां बाॅंधे रखा।
कार्यक्रम में सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, डॉ. महेश मधुकर , डॉ. शिव शंकर यजुर्वेदी, अतुल सक्सेना,डॉ मुकेश 'मीत', सुभाष रावत राहत बरेलवी, अलका गुप्ता, लक्ष्वेश्वर राजू, अमित मनोज, गणेश पथिक,उमेश अद्भुत, डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, प्रताप मौर्य 'मृदुल', रामकुमार अफरोज, मनोज दीक्षित टिंकू, राजकुमार अग्रवाल, रामधनी निर्मल, सुरेश राठौर,मुकेश सोम एवं शिव नारायण साहू आदि उपस्थित रहे। संचालन राज शुक्ल गजलराज ने किया।
उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
सचिव
मोबा. - 9837 944187
.jpg)
