श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति का जत्था अयोध्या-काशी रवानाइटारसी। नगर की धार्मिक संस्था श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति, मालवीयगंज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा के चौथे वर्ष में शुक्रवार, 19 दिसंबर को समिति के अध्यक्ष मुकेश मिहानी के नेतृत्व में 101 तीर्थयात्रियों का जत्था अयोध्या, बनारस और काशी धाम के लिए रवाना हुआ।
शुक्रवार शाम 4:30 बजे सभी श्रद्धालु स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एकत्र हुए, जहां जय श्री राम के जयकारों के साथ आजमगढ़ एक्सप्रेस से तीर्थयात्रा की शुरुआत हुई। इस जत्थे में 101 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं।
समिति के महेंद्र तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष दो बार धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया है। जत्था अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के उपरांत बनारस और काशी विश्वनाथ धाम जाएगा।
स्टेशन पर श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य और तीर्थयात्रियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यात्रियों के लिए समिति की ओर से आवास और भोजन की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
Tags:
समाचार
.jpg)
