मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत निशुल्क साइकिल साइकिल वितरण किया गया
सिवनी मालवा । मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत निशुल्क साइकिल योजना के तहत शासकीय नवीन हाई स्कूल सिवनी मालवा में आज द्वितीय चरण की साइकिल कक्षा 9वी के 16 विद्यार्थियों को प्रदान की गई, मुख्य अतिथि माननीय श्री ईश्वर जमीदार, नगर पालिका पार्षद द्वारा शुभकामनाओं के साथ वितरित की गई और उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि प्रतिदिन साइकिल से समय पर स्कूल आए अध्ययन करें और समय पर घर लौटे सरकार की इस योजना का लाभ विद्या अध्ययन में सुगम तरीके से विद्यालय पहुंच के लिए अवश्य करें, वितरण कार्यक्रम में प्रदीप जी लौवंशी एवं विनोद जी मालवीय सहित विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाटिल तथा शिक्षक मणिशंकर शर्मा उपस्थित रहे, निशुल्क साइकिल के पात्र विद्यार्थियों में विद्यालय से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले विद्यार्थी के गांव- गंगिया से आनंद कुमार , बाबड़िया बापू से आयुष, धामनिया से अमन से नाहरकोला खुर्द से अंकित कुमार अर्जुन सिंह , आयुष कुमार सहजकुई से बसंत धुर्वे , कार्तिक राजपूत, मयंक मोहित , बिल्धी से कार्तिक, बाराखड से मयंक, झाड़बि ड़ा से प्रियांशु, बांकाबेड़ी से राजा कुमार, तीनस्या , निपानिया से रोहन कुमार को साइकिल प्रदान की गई।
.jpg)
