साध्वी श्री राधा देवी जी एवं महामंडलेश्वर श्री भैयादास जी का हुआ स्वागत
इटारसी । न्यास कॉलोनी पाठ में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। कथा के प्रथम दिवस पर कथा वाचक बालसाध्वी राधा देवी जी एवं महामंडलेश्वर भैयादास जी महाराज का आगमन हुआ, जहां उनका स्वागत नगरजनों एवं समिति पदाधिकारियों द्वारा भावपूर्ण तरीके से किया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर द्वारा समस्त वार्ड वासियों की ओर से साध्वी श्री राधा देवी जी एवं महामंडलेश्वर भैयादास जी महाराज का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन के साथ चरणवंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा में साध्वी श्री राधा देवी जी द्वारा मधुर भागवत रस से भक्तों को भाव-विभोर किया गया। वहीं महामंडलेश्वर भैयादास जी महाराज की उपस्थिति से कार्यक्रम का आध्यात्मिक गरिमा और अधिक बढ़ गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि दोनों संतों का आगमन नगर के लिए सौभाग्य व पुण्य अवसर है।
आयोजन समिति के जसवंत सिंह छाबड़ा (पप्पू भैया) ने बताया कि कथा का उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म का प्रसार करना है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थिति दर्ज कर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की।
📌 कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगा।
.jpg)
