ad

पंडित छन्नूलाल मिश्र को समर्पित ‘अंतस उत्सव 2026’ भव्यता के साथ संपन्न


 

पंडित छन्नूलाल मिश्र को समर्पित ‘अंतस उत्सव 2026’ भव्यता के साथ संपन्न

दिल्ली । पद्मविभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति को समर्पित वार्षिक श्रद्धांजलि एवं सांस्कृतिक समारोह *' अंतस उत्सव 2026’ का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित *त्रिवेणी कला संगम, मंडी हाउस* में किया गया। यह गरिमामय आयोजन अंतस सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें संगीत, साहित्य और सेवा का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब पंडित छन्नूलाल मिश्र के सुपुत्र एवं प्रख्यात तबला वादक *रामकुमार मिश्र* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में पंडित छन्नूलाल मिश्र की शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए  डॉ. इंद्रेश मिश्र और उनके पौत्र  ' राहुल मिश्रा ' की संगीतमय प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

डॉ. इंद्रेश मिश्र ने अपने गुरु द्वारा स्थापित दुर्लभ शास्त्रीय रागों को भावपूर्ण स्वरों में प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी गायकी में गुरु-शिष्य परंपरा की गहराई, साधना और अनुशासन की स्पष्ट झलक दिखाई दी। वहीं तबला वादक राहुल मिश्र ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से श्रोताओं की भरपूर प्रशंसा अर्जित की।

इसी अवसर पर राहुल मिश्र को “पंडित छन्नूलाल मिश्र संगीत कला रत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया। साथ ही वर्षभर संस्था के सेवा कार्यों में योगदान देने वाली अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें  कंपोजिट विद्यालय डसना गेट, साईं कुटीर, आंगन ओल्ड एज होम, क्वालिटी ओल्ड एज होम, सर्वभाषा ट्रस्ट, पथगामिनी संस्था, रघुराज पीपल, सलाम-नमस्ते, भारत मेरा साथ सहित कई संस्थाएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षा, मीडिया और कला जगत से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्वों को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. राखी अग्रवाल, प्रो. अखिलेश मिश्रा, अजय कुमार झा, प्रो. रामनारायण पटेल , डॉ. दीनदयाल , डॉ. रितु अग्रवाल , आज के प्रहरी के संपादक संतोष दुबे, पी न्यूज़ से रवि देव तथा कथाकार संदीप तोमर प्रमुख रहे।

इस अवसर पर  आज का प्रहरी दैनिक समाचार पत्र के निदेशक एवं संपादक संतोष दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पंडित छन्नूलाल मिश्र के भारतीय शास्त्रीय संगीत में अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था की ओर से उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की सांस्कृतिक संध्या का संचालन *ध्वनि वशिष्ठ* द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन *डॉ. भावना शुक्ल* ने अत्यंत गरिमामय और प्रभावशाली ढंग से किया। इस वर्ष का  “बेस्ट मेंबर ऑफ द ईयर”  सम्मान  कविता सिंह को प्रदान किया गया।

संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार *राजेश राज* निर्देशक *प्रियंका श्रीवास्तव श्वेता श्रीवास्तव*,मिहिर मिश्रा , शालिनी झा सहित पूरी टीम का आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा। संस्था की संस्थापिका स्मिता श्रीवास्तव के कुशल प्रबंधन और समर्पित प्रयासों से यह भव्य आयोजन संभव हो सका। कार्यक्रम में संगीत संयोजन इंद्रेश मिश्र का रहा।

समापन अवसर पर राजेश राज ने सभी अतिथियों, कलाकारों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

अंतस उत्सव 2026 ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा आज भी उतनी ही जीवंत, प्रेरणादायी और संवेदनशील है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post