जिया माँ साहित्य मंच पर कार्यक्रम "सिने -सुर संध्या " का आयोजन हुआ
बेंगलुरु । नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में जिया माँ साहित्य मंच पर एक शानदार कार्यक्रम "सिने -सुर संध्या " का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम में फिल्मों व टी वी में कार्य कर चुके कलाकार व गीतकार चंद्र मोहन नीले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | सोनीपत से डॉक्टर कमलेश मलिक की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ | जयपुर से भजन गायिका संतोष पारीक ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया | मंच की संस्थापिका रीता सिंह ने सभी का स्वागत करने के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन किया | बेंगलुरु से संस्था के सचिव एकलव्य केसरी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया | मथुरा से कार्यकारिणी सदस्य सोनिका शर्मा ने अध्यक्ष का परिचय दिया |
सभी ने अपने सुंदर गीतों से इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान की | सोनीपत से संस्था की संरक्षिका राजश्री गौड़ ने आगरा से सह संस्थापक लेफ्टिनेंट किशोर सिंह राठौर, अध्यक्ष सूबेदार मेजर राधेश्याम तोमर, मुख्य अतिथि चंद्र मोहन नीले ने मुंबई से, सोनीपत से कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर कमलेश मलिक, बेंगलुरु से अति विशिष्ट अतिथि वीणा मेदनी, नमिता सिंहा, डॉ शैलजा रोला, भगवती सक्सेना, एकलव्य केसरी, डॉ रामनिवास तिवारीआशु कवि, जयपुर से विशिष्ट अतिथि संतोष पारीक, मथुरा से सोनिका शर्मा, डेहरी ऑन सोन बिहार से डॉ आलोक कुमार, गुना से विजय कुमार गुडसेले, रीता सिंह सभी कविजनों से सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति दी | रीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया उसके बाद डॉ शैलजा रोला ने वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया |
.jpg)
