मंच ने स्थापना की 26 वीं बर्ष गांठ मनाई
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच ने स्थापना की 26 वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम सांई कृपा मैरिज गार्डन के सभागार में आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सीरिया ने की।
डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ने मंच के संदर्भ में जानकारी देते हुए बतलाया कि स्मृति शेष डॉ बीडी तिवारी एवं स्मृति शेष सेठ शिखर चंद जैन ने सामाजिक गतिविधियों एवं समाज सेवा के उद्देश्य से 1 जनवरी 2000 में वरिष्ठ नागरिक मंच की स्थापना की थी।
मंच का पहला स्थापना दिवस कार्यक्रम सन् 2005 से आरंभ हुआ, तभी से हर वर्ष 1 जनवरी को यह कार्यक्रम निरंतर मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में सुशील शर्मा ने गीत ,टीआर चौलकर ने कविता एवं राजकुमार दुबे ने प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी।
मंच अध्यक्ष डॉ सीरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मंच के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2026 की बधाई देते हुए उनके सुखद, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में अशोक सक्सेना, घनश्याम दास मित्तल ,नरेंद्र पढारिया, डॉ विनोद सीरिया, डॉ के एस उप्पल, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ,डॉ एके शुक्ला ,डॉ के सी साहू, एनआर अग्रवाल ,सुशील शर्मा ,सुरेश रघुवंशी, गोविंद प्रसाद दीक्षित ,सुनील कुमार बाजपेई ,सुधीर गोठी ,सुरेंद्र सिंह तोमर, विजय मंडलोई, हेमंत भट्ट, शिवकुमार चौबे, राजकुमार दुबे ,जय प्रकाश अग्रवाल ,विजय शंकर द्विवेदी, सुषमा परमहंस ,आशा अग्रवाल ,सीपी ठाकुर ,रामकिशोर चौरे, एन पी चिमानिया एवं उषा चिमानिया आदि की उपस्थिति रही।
.jpg)
