मनमोहन सिंह राजपूत निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये : बुंदेला राजपूत रत्न से सम्मानित
इटारसी । ग्राम डोलरिया में विरासत बचाओ मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पीएस बुंदेला अखिल भारतीय राठौड़ राजपूत संगठन के संरक्षक कमल सिंह राठौड़ चंदन सिंह परिहार मनमोहन सिंह राजपूत दाऊ सूरज सिंह चौहान प्रमोद सिंह बुंदेला सौरव सिंह राजपूत तथा ग्राम व आस पास के राजपूत उपस्थित रहे ।
बैठक में सर्वप्रथम शक्तिपुंज केसरी महाराज छत्रसाल के फोटो प्रति माल्यापन तथा दीप प्रज्वलित कर सभा का आरंभ किया गया जिसमें ठाकुर कमल सिंह राठौड़ ने संगठन के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये । इसके उपरान्त श्री पीएस बुंदेला भोपाल ने विरासत बचाओ मंच तथा महाराजा छत्रसाल पर अपने विचार व्यक्त किये इसके उपरान्त सर्वसम्मति से श्री मनोहर मनमोहन सिंह राजपूत को विरासत बचाओ मंच नर्मदा पुरम के अध्यक्ष पद पर चयन किया गया । इस अवसर प्रति प्रतिभाओं का सम्मान अखिल भारतीय राठौड़ राजपूत संगठन द्वार पीएस बुंदेला को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के उपलक्ष में राजपूत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । चंदन सिंह परिहार को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए डॉक्टर सूरत सिंह चौहान को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपलक्ष में सम्मानित किया गया।
.jpg)
