ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी के अधिकारियों ने मुस्कान संस्था में मनाया नववर्ष, बालिकाओं संग किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इटारसी । नववर्ष के अवसर पर ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी के करीब 30 सदस्यीय अधिकारी दल आज मुस्कान संस्था पहुँचा, जहां उन्होंने बालिकाओं के साथ हर्षोल्लास के साथ नया वर्ष मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं के साथ संवाद एवं परिचय से हुआ, जिसके बाद ड्राइंग प्रतियोगिता, संगीत, नृत्य, म्यूज़िक गेम्स सहित कई मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। अधिकारियों ने स्वयं बालिकाओं के साथ मंच साझा कर कार्यक्रम को जीवंत बनाया और सेवा-भाव प्रकट करते हुए सेवा गीत भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ट्राइडेंट ग्रुप के सभी सदस्यों ने संस्था में रह रही बालिकाओं को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं आगे भी नियमित रूप से सहयोग व स्नेह बनाये रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में एवं संस्था संचालक मनीष ठाकुर तथा अधीक्षक रितु राजपूत ने ट्राइडेंट ग्रुप के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अवसर बालिकाओं में आत्मविश्वास, आनंद और सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं।
.jpg)
