ad

कोरोना काल से खाटू श्याम रसोई द्वारा निरंतर सेवा : 41 पत्रकारों का हुआ सम्मान


 

कोरोना काल से खाटू श्याम रसोई द्वारा निरंतर सेवा : 41 पत्रकारों का हुआ सम्मान 

इटारसी ।।कोरोना संकट के कठिन समय से ही खाटू श्याम रसोई द्वारा जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुँचाने का सराहनीय कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी जनसेवा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज मनीष ठाकुर द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में सहभागिता की गई एवं शहर के सम्माननीय पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा , नगर पालिका  अध्यक्ष पंकज चौरे, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, विश्वनाथ सिंगल, सभापति राकेश यादव, नीरज जैन सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे। इस अवसर पर करीब 41 पत्रकारों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपनी कलम के माध्यम से सेवा कार्यों को समाज तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा खाटू श्याम रसोई के मानवीय प्रयासों को निरंतर समर्थन दिया।

स्वागत उद्बोधन में सभापति राकेश यादव ने कहा कि खाटू श्याम रसोई कोरोना काल से अब तक नियमित रूप से चल रही है और जनसहयोग के माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगार ने खाटू श्याम रसोई एवं मुस्कान संस्था द्वारा इटारसी में किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिन में शासन की दीनदयाल रसोई तथा रात्रि में खाटू श्याम रसोई द्वारा होने वाली भोजन व्यवस्था शहर में सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने कहा कि जब मनीष ठाकुर ने रसोई के संचालन की बात कही थी, तब यह कार्य कठिन प्रतीत होता था, किंतु आज निरंतरता और समर्पण से इस असंभव प्रयास को सम्भव बनाकर सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सुनील बाजपेई ने किया।

समापन में रसोई संचालक मनीष ठाकुर ने सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा"आप सभी का सहयोग व उत्साहवर्धन ही हमें लगातार सेवा करने की प्रेरणा देता है। जनसहयोग से ही यह रसोई आगे भी जरूरतमंदों तक भोजन रूपी सेवा पहुँचाती रहेगी।"

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post