ad

चुनाव से पहले पत्रकारों से किये वादे पूरे करे सरकार : पत्रकारों की विभिन्न मांगो को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे पत्रकार


 

चुनाव से पहले पत्रकारों से किये वादे पूरे करे सरकार : पत्रकारों की विभिन्न मांगो को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे पत्रकार

प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ की बैठक में लिया निर्णय

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में आयोजित पत्रकारों की पंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों से किये वादों को सरकार पूरा करे  साथ ही पत्रकारों की श्रद्धानिधि बढ़ाकर मीसा बंदियों  के समकक्ष की जाए । यह बात आज प्रेस क्लब पर आयोजित बैठक में  प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कही । 

यह जानकारी देते हुए सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए  निर्णय लिया गया कि 60 बर्ष आयु पूर्ण करने वाले अधिमान्य पत्रकारों की श्रद्धानिधि जन्म तिथि अनुसार प्रारम्भ की जाए । साथ ही  जिन पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में  30 बर्ष से अधिक समय हो गया है और 60 बर्ष आयु है लेकिन अधिमान्यता नहीं है  ऐसे पत्रकारों को  श्रद्धानिधि के दायरे में लाया जाए । 

जिन पत्रकारों की अधिमान्यता को 20 बर्ष पूर्ण हो चुके हैं ऐसे पत्रकारों को स्थाई अधिमान्यता प्रदान की जाए।

पत्रकारों को प्रदान किए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा के नियमों का सरलीकरण कर बीमा राशि शून्य की जाए ।

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई पत्रकार कालोनी लीज रेंट माफ किये जाने की घोषणा पर शीघ्र अमल किया जाए । 

लघु समाचार पत्र, पत्रिकाओं और डिजिटल न्यूज पोर्टल को बर्ष में  4 विज्ञापन दिये जायें । पत्रकारों के आवास हेतु नई कालोनी विकसित की जाए । बिशेष शिविर लगा कर पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए । इसके अतिरिक्त पत्रकारों से जुड़ी अन्य समस्याओ पर चर्चा की ।

बैठक उपरांत मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश डंडौतिया का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर  मध्य प्रदेश पत्रकार संघ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्यक्ष राज दुबे,  वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट , राकेश अचल , वच्चन बिहारी, प्रवीण दुवे , राजीव अग्रवाल, जोगेंद्र सेन, मध्य  प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा जिलाध्यक्ष दीपक तोमर,मनोज चौवे, रमन शर्मा, आनंद त्रिवेदी ,रामकिशन कटारे , ब्रजराज तोमर, ,राजेश अवस्थी लावा,कमल मिश्रा, हरीश पवार,  रवि यादव,प्रहलाद सिंह,मधुर शर्मा, जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल  रवि उपाध्याय , कृष्णराव भोसले, जयदीप सिकरवार, मुकेश बाथम, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

- मुकेश तिवारी ,वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post