राजस्व विभाग से हर व्यक्ति का पड़ता है काम - डॉ शर्मा
राजस्व विभाग में समस्याएं भी ज्यादा है और काम भी
लाभार्थीयों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
इटारसी। राजस्व विभाग से सबका का काम पडता है चाहे किसी के पास 100 वर्गफुट जमीन हो या 1000 एकड़। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने आम जनता के हित में यह निर्णय लिया है यह महा अभियान चलाया है। इस अभियान के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया है जिससे प्रशासन को प्रकरणों को निपटाने का पर्याप्त समय मिल सके। यह बात विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने राजस्व महा अभियान के तहत आयोजित प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में कही।
राजस्व महाअभियान के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों को आज प्रमाणपत्र वितरित किए। प्रमाणपत्र वितरण का कार्यक्रम तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम टी. प्रतीक राव, तहसील सुनीता साहनी नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे उपस्थित थे।
अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, ईकेवायसी, पीएम सम्मान निधि योजना, नामांतरण, बंटवारा सहित राजस्व के जुडे विभिन्न कामों के निराकरण करने राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। महा अभियान में उन सभी प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है जो कई दिनों से लंबित पड़े हुए हैं। आज कार्यक्रम में महाअभियान के बारे में एसडीएम टी प्रतीक राव ने बताया कि अभियान 18 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक लगातार दो चुनाव होने से कई सारे प्रकरण लंबित हो गए थे महा अभियान के तहत सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसमें राजस्व विभाग के अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, ईकेवायसी, पीएम सम्मान निधि योजना, नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसमें राजस्व से जुडे विभागों को साथ लेकर काम किया जा रहा है जिससे आसानी से प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।
इन विषयों पर विधायक ने किया ध्यान आकर्षित
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान एसडीएम का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि जब नहर बनी थी उस समय चकबंदी हुई थी जिसके नंबर आज तक नहीं चढे और न ही नक्शों में आज तक सुधार हो सका है। एक दूसरी समस्या यह है कि जमीन कम है और रजिस्टी के हिसाब से जमीन ज्यादा बिक गई है। इस तरह के विवाद लगातार सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के पास समस्याएं भी ज्यादा और काम भी ज्यादा है इसलिए आप लोग धैर्य से काम लें।
तहसीलदार सुनीता साहनी ने कार्यक्रम के अंत में कहा कि हम प्रयास करेंगे कि सभी लंबित प्रकरणों का निपटारा कर दिया जाए। उन्होंने विधायक डॉ.शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राजस्व विभाग की समस्याओं को समझा और हमें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आपकी आशा के अनुरूप महा अभियान के तहत सभी लंबित प्रकरणों के साथ ही अन्य् प्रकरणों का भी निपटारा करेंगे।