ताकत के खेल में इटारसी ने मध्य प्रदेश का नाम किया रोशन
इंदौर में आयोजित पावरलिफ्टिंग इंडिया के तत्वाधान में मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मास्टर पुरुष एवं महिला इक्रिप्ट एवं क्लासिकल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के मास्टर्स पावर लिफ्टरों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया कई स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
मास्टर्स 3 कैटिगरी प्रतिस्पर्धा में बंगाल के आरर्थ कॉर्डोजो ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं प्रेम नारायण पाण्डेय ने रजत पदक प्राप्त किया मध्यप्रदेश( इटारसी) का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कियाएवं मेघालय के साजिद नागी ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कास्य पदक प्राप्त किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष भाई पीयूष शर्मा जी, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे जी, सत्यम अग्रवाल जी,बरिष्ट अधिवक्ता अरविंद गोयल जी, रमेश राजपूत 'भज्जू' जी (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ) पारस जैन जी, संतोष गुरियानी जी, हनुमान व्यायाम के संयोजक मोहन पहलवान जी उमाशंकर चौधरी (बड़े)जी, जय किशोर चौधरी, अवध पाण्डेय, मयंक महतो, अशोक दुबे, जिमी कैथवास पार्षद राकेश जाधव, मनजीत कालोसिया, राजकुमार यादव, अनेक खेल संगठनो ने हर्ष व्यक्त कर बधाइयां दी।