संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी रजिस्टर्ड के चुनाव सम्पन्न
इटारसी । संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी रजिस्टर्ड के चुनाव संस्कार मंडपम साइ कृपा गार्डन के सामने न्यास रोड पर चुनाव अधिकारी संरक्षक मंडल श्री सुधीर गोठी श्री कैलाश जी शर्मा श्री मेघराज राठी श्री दिनेश गोठी श्री सतीश बैसाखिया श्री रईस जुनेजा श्री कर्मवीर गांधी श्री गुलाबचंद अग्रवाल श्री राजेंद्र सोनी श्री जयप्रकाश जी अग्रवाल श्री चंद्रभान सिंघवानी के मार्गदर्शन में संपन्न हुए जिसमें श्री दीपक अग्रवाल जी को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया विनोद कसर व राजेंद्र अग्रवाल बबलू भैया ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा इसका समर्थन नरेश गुप्ता ने रमेश साहू प्रकाश बत्रा राजकुमार बत्रा में समर्थन किया अन्य कोई दूसरा नाम नहीं आने के कारण चुनाव अधिकारी ने निर्धारित समय सदन को दिया अन्य कोई भी अपना नाम अध्यक्ष के लिए कर सकते हैं किसी को आगे आना है तो वह अपना नाम दे सकते हैलेकिन निर्धारितसमय के बाद श्री मोहनलाल चेलानी जी ने घोषणा की यदि कोई दूसरा नाम नहीं आया है तो सर्वसम्मति से निर्विरोध दीपक अग्रवाल जी को अध्यक्ष घोषित किया जाना चाहिए जिसका अनुमोदन करतल ध्वनि से सभा में उपस्थित सभी व्यापारियों ने किया पूरे इटारसी नगर के सभी ट्रेड के लगभग 200 व्यापारी उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में जिनमें प्रमुख अश्वनी अग्रवाल धर्मेश सिंघवी राजू अग्रवाल मुकेश साहू जमुना साहू सुदर्शन अग्रवाल धनराज लककी गुर्यानी रोहित चौरसिया अर्जुन गांधी सोनु गुर्यानी सन्नी चेलानी मालवीय मनीष रामजीलाल अग्रवाल मनोहर सुंदरानी नरेश मेघानी विनोद कसर रोहित चौरसिया रामानुज मौर्य एवं अन्य सम्मानित व्यापारी उपस्थित थे कार्यक्रम के बाद आभार धर्मेश सिंघवी में किया तत्पश्चात हमारे बीच नहीं रहे राजेंद्र जैन को 2 मिनट मोन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।