बालक धाम में 31 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी भगवान श्रीकृष्ण की छठी
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित बालक धाम में स्वामी माधवदास उदासी के सानिध्य में जन्माष्टमी के 6 दिन बाद नवजात शिशु की तरह ही भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई जाती है। इस दिन को कृष्ण छठी या कान्हा छठी भी कहा जाता है। जो कि 31 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए बालक धाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि जैसे हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म के 6 दिन बाद जिस तरह से छठी पूजा की जाती है। ठीक वैसे ही जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाने के बाद उनकी छठी पूजा होती है। बालक धाम में 31 अगस्त शनिवार को लड्डू गोपाल की छठी के अवसर पर शाम 6.30 बजे से भजनों पश्चात लड्डू गोपाल का नाम करन संस्कार किया जाएगा। बाबा बोदा राम एकता मंडल के सदस्यों ने अवसर का लाभ लेने की अपील की है।
Tags:
समाचार
.jpg)
