काव्य :
बहनों की शुभकामनाएं
हर पल, हर मौसम
देश की सुरक्षा ही
उनका सबसे बड़ा त्योहार है।
बहन- पत्नी, माता-पिता
सभी रिश्तों से ऊपर
उनका व्यवहार है ।
कर्मभूमि में
गोली भी लग जाए
यह उन्हें स्वीकार है ।
उनका एक नहीं
करोड़ों परिवार है,
करोड़ों बहनों की
रक्षा का संकल्प लिए
वे हर पल तैयार हैं ।
वैसे जांबाज भाइयों को
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर
बहनों की शुभकामनाएं
और असीम प्यार है।
***
श्रीमती शेफालिका सिन्हा
रांची, झारखंड।
Tags:
काव्य