भगवान कृष्ण की छठी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया
पिलखवा। कृष्णगंज मंदिर पिलखवा में भगवान कृष्ण की छठी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया| जिसमें मयूर द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने सभी भक्तों का मन मोह लिया|कवयित्री बीना गोयल ने अपने भजन प्रस्तुति से सभी को आनंदित कर दिया समूर्ण मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजन भजन को सुन झूमने करने लगे। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान कृष्ण की छठी उत्सव सभी भक्तजनों ने मिलकर बड़े उत्साह के साथ मनाया कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे बाद में भगवान को कढ़ी चावल व मिस्ठान का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चें राधा कृष्ण की वेशभूषा में बड़े शोभायमान लग रहे थे।राधा सिंघल ने आए सभी भक्तजनों का स्वागत किया।कार्यक्रम में बीना गोयल,कवि अशोक गोयल ,मयूर,शशि गुप्ता,क्षमा, राधा सिंगल नीरज शर्मा ,रश्मि हिमांक गोयल, नंदिका, नविका कविश आदि उपस्थित थे।
.jpg)
