ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकादमी ने एशिया कप में बटोरे 22 पदक
ग्वालियर। मुंबई शहर में दिनांक 19 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित हुए एशिया कप में ग्वालियर आर्म रेसलिंग एकेडमी बिरला नगर के खिलाड़ियों ने देश में सर्वाधिक 21पदक अर्जित कर देश एवं शहर का नाम रोशन किया ।
पीपल आर्म रैसलिंग फेडरेशन के तत्वाधान में संपन्न हुई एशिया कप 2024 जिसकी अध्यक्षता बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं प्रवीण ङबास ने की। तथा प्रतियोगिता फिल्म अभिनेता अनुपम खेर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
ग्वालियर आर्म रैसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पाण्डेय ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी ग्वालियर आर्म रेसलिंग एकेडमी बिरला नगर में वर्ल्ड आर्ट रेसलिंग चैंपियन मनीष कुमार द्वारा प्रशिक्षित है, तथा देश भर में अकादमी की छाप छोड़कर आए हैं। विजेता खिलाड़ियों मे निरंजन गुर्जर- पारा मेन 65 किलोग्राम हैंड गोल्ड लेफ्ट सिल्वर मेडल,भावना गोस्वामी -यूथ 60 किलोग्राम राइट हैंड गोल्ड मेडल , रजनी प्रजापति- पेरा वूमेन 70 किलोग्राम राइट हैंड गोल्ड मेडल, दिनेश सिंह- पेरा यूथ 70 किलोग्राम प्रोग्राम बोथ हैंड सिल्वर मेडल, नवला-पेरा वूमेन 65 किलोग्राम राइट हैंड सिल्वर मेडल,अभिषेक मौर्य -सब जूनियर 50 किलोग्राम बोथ हैंड सिल्वर मेडल, राजेंद्र माहौर- पेरा 60 किलोग्राम राइट हैंडसिल्वर मेडल, रामविलासी - पेरा वूमेन 60 किलोग्राम राइट हैंड सिल्वर मेडल , अखिलेश जाटव - पेरा यूथ 65 किलोग्राम क बोथ हैंड सिल्वर मेडल, राजेंद्र माहौर - मेन 55 किलोग्राम राइट हैंड सिल्वर, उज्जवल अग्रवाल - मेंस 110 किलोग्राम राइट हैंड सिल्वर मेडल, कार्तिक गुर्जर - सब जूनियर 50 किलोग्राम लेफ्ट हैंड सिल्वर राइट हैंड ब्रोंज मेडल, सतीश बरेलिया - पेरा मेन स्टैंडिंग 70 किलोग्राम राइट हैंड ब्रॉन्ज मेडल, दीपक शर्मा -पेरा मेन सिटिंग 75 क बोथ हैंड ब्रोंज मेडल, परमार सिंह -पेरा मेन स्टैंडिंग 80 किलोग्राम राइट हैंड ब्रोंज मेडल, कुणाल राणा - सब जूनियर 55 किलोग्राम बोथ हैंड ब्रॉन्ज मेडल, प्रक्ष जादौन - सीनियर मेन राइट हैंड ब्रॉन्ज मेडल आदि खिलाङी शामिल है।
इन सभी खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव तारिख मोहम्मद एवं ग्वालियर संस्था के सचिव डॉक्टर आदित्य भदौरिया, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डॉ नितिन भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ विशाल यादव, हर्ष ओबेरॉय, कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर सदस्य ,आशीष ओबेरॉय, राजीव राजावत, विशाल तोमर, दीपक जामौर ( सब कोच) तथा अकादमी के संचालक अजय प्रजापति खिलाड़ीयो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विजेता खिलाङीयो के सम्मान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डीआईजी अमित सांघी , विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतपाल सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी आर .के. सिंह, एसडीम एलआईसी खलील अहमद विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रेषक : मुकेश तिवारी