श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज में पूर्णाहुति के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ
इटारसी 11 अक्टूबर । नगर के लकड़गंज में सन 1970 से प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां अंबे की प्रतिमा विराजित की जाती है 1970 में यह प्रतिमा स्थापना की शुरुआत श्री नरेंद्र पगारे द्वारा की गई थी बाद में वह अखिल भारतीय नंगी ब्राह्मण समाज की गुरुवादी के श्री महंत हो गए थे 2 वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया है परंतु प्रतिमा स्थापना निरंतर जारी है नौ दिनों तक मां अंबे की प्रतिमा के समक्ष आरती भजन पूजन होते रहे 11 अक्टूबर को नवमी के दिन हवन और पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंदिर समिति की ओर से मुख्य अजमान श्री सुनील दुबे उनकी पत्नी श्रीमती किरण दुबे ने हवन की पूर्णाहुति की। मंदिर के पुजारी श्री सत्येंद्र पांडे ने पूर्णाहुति कार्य संपन्न कराया। इस बार मां अंबे की प्रतिमा पंडाल में श्री बबलू कुचबंदिया ने भी अपने पुत्र की मान ता के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की थी। उन्होंने भी आज परिवार सहित हवन की पूर्णाहुति की। इस अवसर पर कुछ बंदिया समाज के प्रमुख श्री जगवीर राजवंशी भी विशेष रूप से मौजूद थे।