काव्य :
करना पड़ेगा
कुछ सृजन करना पड़ेगा
हां मनन करना पड़ेगा
क्या सही है क्या गलत है
आकलन करना पड़ेगा
बात संदर्भों की हो तो
फिर खनन करना पड़ेगा
भाव उठते रहते मंदे
अब दमन करना पड़ेगा
क्या लिखा कैसा लिखा ये
अध्ययन करना पड़ेगा
पूर्वज जो कह गए हैं
अनुसरन करना पड़ेगा
पेड़ होते जाते बूढ़े
नव सृजन करना पड़ेगा
मंदिरों के भोग जैसा
आचमन करना पड़ेगा
कितने दिन की नींद है,अब
तो सघन करना पड़ेगा
- आर एस माथुर,इंदौर
Tags:
काव्य