आचार्य महेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अटल शिक्षा रत्न सम्मान 2024 से अलंकृत
भारत के दसवे प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रेध्येय अटल बिहारी वाजपेई जी के 100 वे जन्मदिवस (सुशासन दिवस) के अवसर पर शिक्षक संदर्भ समूह मध्यप्रदेश एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आयोजित शताब्दी समारोह एवं शिक्षा महाकुंभ में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रान्त अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, शिक्षक संदर्भ समूह मध्यप्रदेश के संस्थापक समन्वयक डॉक्टर दामोदर जैन की गरिमामयि उपस्थिति में सागर के उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक एवं हजारों बालसभाओं के प्रणेता प्रवर्तक आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच को रायसेन जिला के बरेली में शिव गार्डन में आयोजित समारोह में उनकी असाधारण अमूल्य शिक्षा, साहित्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए "राष्ट्रीय अटल शिक्षा रत्न सम्मान" से सम्मान 2024 से अलंकृत कर बुंदेलखंड को गौरांवित किया गया। उन्हें प्रशस्त्री पत्र, स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर अतिथियों ने मंच पर सम्मानित किया। इस अवसर पर आचार्य महेश त्रिपाठी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, पंडित मदन मोहन मालवीय एवं सर डॉक्टर हरि सिंह गौर का पुष्य स्मरण करते हुए शिक्षा मंत्री जी को तुलसी की माला, एवम साहित्य भेंट किया। समारोह में सागर जिला समन्वयक श्रीमती कृष्णा साहू, मनीष माथुर, विजय गौड़, हेमलता पाचौरिया को भी सम्मानित किया गया। बरेली में शिक्षक राजकुमार राय, सौरभ साहू, एचडी धाकड़ साहित्य राज्य के हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।