दिव्य कला समागम के लिए काशी से टीम अयोध्या रवाना
वाराणसी। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में नई सुबह संस्था, वाराणसी एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग व जिला प्रशासन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं स्वालंबन के लिए तीन दिवसीय दिव्य कला समागम मेले का आयोजन दिनांक 23, 24 व 25 दिसंबर को का. सु. साकेत पी. जी. कॉलेज अयोध्या के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है, समागम के सफल आयोजन के लिए वाराणसी से नई सुबह संस्था के पदाधिकारी गण, विषय विशेषज्ञ एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं का एक दल आज वाराणसी से अयोध्या के लिए रवाना हुई। डॉ अजय तिवारी संस्थापक अध्यक्ष नई सुबह संस्था के नेतृत्व में टीम में मुख्य रूप से डॉ मनोज तिवारी, अनुराग तिवारी, डॉ आदित्य तिवारी, सुनीता तिवारी, दिव्या, गौरव चक्रवर्ती, राजीव कुमार सिंहा, कंचन, ज्योति व दिव्यांग छात्र - छात्राएं शामिल हैं। विदित हो कि की दिव्यांग कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन अयोध्या व संस्था की एक टीम पहले से ही आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय है।
दिव्य कला समागम में 25 से अधिक दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं स्टॉल के माध्यम से दिव्यांग जनों द्वारा निर्मित वस्तुओं व कलाकृतियां का प्रदर्शनी एवं विक्रय करेंगी, पुस्तक स्टॉल, दिव्यांग बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां तथा दिव्यांग कवियों का कवि सम्मेलन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नरेंद्र कश्यप जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है।
Tags:
समाचार
.jpg)
