भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशती समारोह में साहित्य परिषद के रचनाकारों ने किया काव्यपाठ
भवानीमंडी पंचायत समिति में सुशासन दिवस का हुआ आयोजन
भवानीमंडी:-पंचायत समिति भवानीमंडी के सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्देय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के जन्मशती समारोह पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद के रचनाकारों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित काव्य पाठ किया।
सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों व उपस्थित लोगों ने सुशासन दिवस पर शपथ ली।
जन्म जयंती समारोह में सुशासन दिवस के उपलक्ष में अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पंचायत समिति प्रधान सुल्तान सिंह उप प्रधान ओंकार लाल गुर्जर तहसीलदार मोहम्मद हाफ़िज़ अभियंता रमेश चन्द्र वर्मा पंचायत समिति वरिष्ठ सहायक उप प्रधानाचार्य कल्याण मेघवाल पीरूलाल वर्मा अखिल भारतीय साहित्य परिषद अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित,कवि राजेन्द्र आचार्य राजन युवा कवि अरुण गर्ग गीतकार राकेश शर्मा व पंचायत समिति स्टाफ ने सुशासन दिवस मनाया।
कार्यक्रम में अध्यापिका आशा चंदन के साथ आई बालिकाएँ आशा राठौर मोना प्रजापति प्रियांशी उर्मिला ने स्वागत गिग की नृत्य के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी।
काव्य पाठ करने वालों में परिषद की कवयित्री पायल पंवार श्रद्धा तिलवाड़िया बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा कवि अरुण कुमार गर्ग राजेन्द्र आचार्य राजन राकेश शर्मा डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन कवि राजेन्द्र आचार्य ने किया।