अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जन्म जयंती पर अटल फाऊंडेशन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
सागर/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री ,कवि एवं साहित्यकार भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्मजयंती पर श्यामलम् कार्यालय गोपालगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अटल फाऊंडेशन के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आरंभ प्रसिद्ध साहित्यकार सुश्री डॉ शरद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । तदुपरान्त नगर के गणमान्य नागरिकों एवं प्रमुख संस्थाओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की गई । उपस्थित कवि एवं साहित्यकारों ने स्व.श्री वाजपेयी को देश की कीर्ति पूरी दुनियाँ में आलोकित करनेवाले महान देशभक्त राजनेता के रुप मे अभिव्यक्त करते हुये उन्हें संवेदनशील कविहृदय के रूप में स्मृत किया । इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कबीरवाणी गायक बृजेश मिश्र दिल्ली द्वारा स्व. श्री अटल बिहारी जी की दो कविताओं “जीवन बीत चला” एवं “गीत नया गाता हूँ “ का सस्वर गायन कर काव्यांजलि दी । युवा कवयित्री प्रतिमा द्विवेदी मुस्कान ने काव्यपाठ द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शाम्भवी शुक्ला मिश्र ,श्यामलम अध्यक्ष उमाकांत मिश्र, लेखक आर के तिवारी,कवि मुकेश तिवारी, गोपालगंज विकास मंच से रमाकांत शास्त्री ,हिन्दी साहित्य भारती अध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव,पी आर एस वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय , किरण प्रभा मिश्र,पुष्पा शास्त्री,वंदना मिश्र,धारिणी मिश्र,पं श्रीराम शुक्ला प्राचार्य, सुरेश तिवारी,आर सी चौकसे सहित संस्कृत विद्यालय के समस्त छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का संचालन श्यामलम् सहसचिव संतोष पाठक ने किया तथा अटल फाऊंडेशन सागर के सचिव डा विनोद तिवारी ने आभार ज्ञापित किया ।
डॉ चंचला दवे,सागर