आचार्य चाणक्य कप में शनिवार से होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले : विश्वकर्मा वॉरियर्स, अखंड भारत निर्माता, रॉयल राजपूत, चाणक्य क्लब, बिरसा मुंडा इलेवन और सिंध क्लब की जीत
इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में जारी आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज विश्वकर्मा वॉरियर्स, अखंड भारत निर्माता, रॉयल राजपूत, चाणक्य क्लब, बिरसा मुंडा इलेवन और सिंध क्लब ने जीत हासिल की। विश्वकर्मा वॉरियर्स ने बीसीसी क्लब को, अखंड भारत निर्माता ने वीर शिवाजी क्लब, रॉयल राजपूत ने केसीसी क्लब, चाणक्य क्लब ने किंग्स इलेवन, बिरसा मुंडा ने गुर्जर क्लब और सिंधी क्लब ने इंडियन हैदरी क्लब को कराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता को व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने में कमेंट्रेटर राकेश पांडेय, राकेश दुबे, मोहम्मद अली शान, हरिराम भैसारे, आर्यन विश्वकर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अम्पायर्स की भूमिका में सुश्री अचला दुबे, सुदेश बाजपेयी, हरीश हनोतिया, अमित जैसवाल, विनोद वारसे ने योगदान दिया।
आज खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने मैदान पर पार्षद राहुल प्रधान, वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल राठी, आकाश कुशराम, प्रवीण गांधी, विनय मालवीय, अशोक दुबे, घनश्याम दुगाया, सुनील औरंगाबादकर, चुटई महाराज, अनिल मिश्रा, बीजू पाहुरकर, राजेन्द्र सिंह तोमर, पवन शुक्ला, धर्मेन्द्र रणसूरमा, शंकर गेलानी, शैलेन्द्र पाली, महेन्द्र जोशी, आस्तिक ओझा, दिनेश उपाध्याय, धनराज खाड़े, संजय मनवारे, जित्तू राजपूत भी मौजूद रहे।
Tags:
समाचार
.jpg)
