खंडवा को संभाग मुख्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड, शुरु किया पोस्टकार्ड अभियान
खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में खंडवा को संभाग मुख्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि जिला खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर और खंडवा को मिलाकर नया संभाग बनाया जाये। संभाग के लिए हर क्षेत्र में खंडवा ही उचित एवं आसान होगा। क्योंकि खंडवा जिले में सुलभ रेलवे मार्ग एवं सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध है। श्री जैन ने कहा कि पूर्व में भी अनेक सरकारी सुविधाओं को अन्य जिलों में ले जाए जाने के कारण जिलावासियों में रोष देखा जा रहा है। अतः यह उचित रहेगा कि खंडवा को खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर को मिलाकर नया संभाग मुख्यालय बनाया जाये। इस अवसर पर सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुनील जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, ओम पिल्ले, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते, शरद चौरे, निर्मल मंगवानी, एनके दवे, मनीष गुप्ता, अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा, आदि सदस्यों व्दारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम से पोस्ट कार्ड लिखकर प्रेषित किया गए।