13 जनवरी को सड़क बनवानें आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ
इटारसी । भारतीय किसान संघ इटारसी के ग्राम इकाई गुर्रा की बैठक आज दिनांक- 9 जनवरी को राम जानकी मंदिर में आयोजित की गयी । जिसमें संगठनात्मक एवं आगामी आंदोलन की चर्चा की गयी है । बैठक में तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, जिल सहमंत्री रजत दुबे, सरदार यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
13 जनवरी को आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ
भारतीय किसान संघ द्वारा 13 जनवरी को गुर्रा तिराहे पर आंदोलन किया जाएगा । तहसील प्रवक्ता नरेन्द्र गौर नें बताया कि सिलारी से गुर्रा रोड जोकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित है उसका निर्माण कार्य बंद है ठेकेदार द्वारा लापरवाही की जा रही है उस कार्य को पुन: प्रारंभ करानें, किसानों के खेत पहुंच कांदई-गुर्रा गोहे के मार्ग के निर्माण करानें एवं उक्त सिलारी-गुर्रा मार्ग पर निर्मित पुलिया की ऊंचाई अत्यधिक कम होनें से बाढ़ का पानी आ जाता है जिससे लगभग 10 गांवों के 5000 हजार किसान प्रभावित है उस समस्या के समाधान हेतु भारतीय किसान संघ 13 जनवरी को प्रदर्शन करके संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा ।
ये रहे उपस्थित
बैठक में भाकिसं के तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, रजत दुबे, सरदार यादव, भोलाराम चौरै, सुरेन्द्र चौरे, बनावारी लाल चौरे, गोपीराम चौरे, गुड्डू दूबे,विनय चौरे कैलाश पटैल, गोबिंदराम चौरे, ललन चौरे, अतुल चौरै, अमन चौरे, सागर चौरे, यश चौरे, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।