4 एवं 5 जनवरी को,दो दिवसीय नाट्य महोत्सव डोलरिया में
इटारसी । कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति नर्मदापुरम द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से 4 एवं 5 जनवरी2025 को दो दिवसीय डोलारिया नाट्य महोत्सव का कार्यक्रम तृतीय वर्ष में डोलारिया में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम समन्वयक रंगकर्मी कर्मवीर सिंग राजपूत ने जानकारी यह देते हुए बतलाया कि प्रथम दिवस 4 जनवरी को पूर्वरंग रंग संगीत एवं हम क्यों नहीं गाते द्वितीय दिवस 5 जनवरी को सैंया भये कोतवाल एवं चरण दास चोर, नाटकों का मंचन होगा।
Tags:
समाचार